Site icon Monday Morning News Network

गिरफ्तार समर्थकों के परिजनों से मिले बाबुल सुप्रियो कहा कुछ दिनों की मेहमान तृणमूल

गिरफ्तार समर्थक के परिजन से बात करते हुये सांसद बाबुल सुप्रियो

अंडाल-केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो अपने समर्थकों के परिवार वालों को उनके हौसले को बुलंद करने के लिए आज अंडाल प्रखंड में जितने भी सक्रिय समर्थक को विगत 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर उन्हें फूलझर जेल का रास्ता दिखलाया उनके घर पहुँच उन्हें ढांढस बढ़ाया ।

भाजपा समर्थक होने के कारण पुलिस ने मेरे पति को गिरफ्तार किया

इस संदर्भ में श्रीरामपुर गाँव के बीजेपी सक्रिय समर्थक सोमनाथ मोदक की पत्नी सोमा मोदक ने बताया कि आज बाबुल सुप्रिया हमारे घर पहुँचे हमें ढांढस बढ़ाया यह बहुत ही अच्छा लगा । हम बहुत खुश हुए बहुत अच्छा लगा कि हमारे साथ पार्टी है और हमें कोई कुछ नहीं कर सकता । हम हमारे परिवार भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं । पुलिस ने जिस तरह से गंदी व्यवहार किया । दरवाजा बंद घर में चारदीवारी फांद कर प्रवेश कर हमारे पति को निर्दोष गिरफ्तार किया बहुत ही निंदनीय घटना है । उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय समर्थक होने के चलते हमारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया । क्या हमारा पति आतंकवादी था ? डकैत था ? चोर था ? जी नहीं वह पार्टी करता था और पुलिस उसे तृणमूल पार्टी के इशारे पर उसे उठाया । जिसका साथ पुलिस ने दिया

भाजपा समर्थकों का मनोबल तोड़ने में कामयाब नहीं होगी तृणमूल और उसकी पुलिस

इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम पंकज गुप्ता जो साउथ बाजार निवासी हैं, छोटन चक्रवर्ती एवं भोला धीवर जो उखड़ा गाँव निवासी हैं, सभी समर्थकों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनके ढाढस बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ताकि हमारे समर्थकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास टीएमसी परिचालित पुलिस जिस तरीके से कर रही है उसमें वो विफल रहे ।

और कुछ दिनों की मेहमान है तृणमूल

आम लोग देख रहे हैं कि पुलिस आज तृणमूल पार्टी की कठपुतली बन नाच रही है और हमारे समर्थकों को तोड़ने का प्रयास कर के उन्हें हर जगह से गिरफ्तार कर लॉकअप में भर रही है । हम लोग इसकी घोर निंदा करते हैं । तृणमूल संगठन यह भूल रही है कि जनता सब कुछ देख रही है । वाम फ्रंट ने 34 साल राज किया परंतु यह तृणमूल पार्टी और कुछ दिनों की मेहमान रह गयी है ।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by News-Desk Andal