Site icon Monday Morning News Network

सांसद बाबुल सुप्रियो को आसनसोल में रोका गया , मुकदमा भी दर्ज

आसनसोल में झुंड से घिरे बाबुल सुप्रियो

आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो को आसनसोल में आज एक झुंड लोगों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा जिसमें उन्होने भी अपना आपा खो दिया एवं  उपस्थित पुलिसकर्मी से ही कथित रूप से उलझ गए ।  झुंड की ओर से बार-बार आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया जा रहा था और उन्हें वापस चले जाने को कहा गया। इससे वे भी काफी उत्तेजित हो गए और उन्होने  पुलिसकर्मियों को खाल उधेर लेने की बात कही।  घटना के बाद  धारा 144 के उल्लंघन एवं पुलिस अधिकारी से उलझने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।  उन्हें दंगा प्रभावित क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। रास्ते में ही  दोनों समुदाय के पीड़ित लोगों ने उन्हें घेर लिया एवं पुलिस के रवैये की शिकायत करने लगे । लोगों ने बाबुल सुप्रियो से सेना बुलाने को भी कहा। कुछ  लोग आरोप लगा रहे थे कि दंगा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की  तैनाती नहीं है एवं पक्षपातपूर्ण रवैये से पुलिस कार्यवाही कर रही है।  बाबुल सुप्रियो ने भी पुलिस और सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि वे इलाके के जनप्रतिनिधि हैं इसलिए पीड़ितों से मिलना उनका अधिकार है।

आज आसनसोल के कई हिस्सों में शांति जुलूस निकाला गया एवं कहीं से किसी अप्रिय घटना की  सूचना नहीं मिली ।  हर तरफ भारी पुलिस बल की तैनाती का दी गयी है एवं आसनसोल तथा रानीगंज क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी है

Last updated: मार्च 29th, 2018 by News Desk Monday Morning