Site icon Monday Morning News Network

मोटर मालिको ने बरकट्ठा विधायक को सौपा ज्ञापन, विधायक ने कहा मोटर अधिनियम संशोधन का विधान सभा मे रखेंगे बात

ट्रक व टेलर ओनर्स एसोसिएशन संघ के बरही, चौपारण, बरकट्ठा, कोडरमा इकाई ने शिवकुमार सिंह के अध्यक्षता में मोटर वाहन मालिकों ने बरकट्ठा विधायक अमित यादव को ज्ञापन सौपा। ट्रक व टेलर ओनर्स के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से बरकट्ठा विधायक यादव से मांग किया कि हेमंत सरकार मोटर अधिनियम का संशोधन कर मोटर मालिको का जीविकोपार्जन को बरकरार रखने में मदद करें। साथ ही कहा कि सरकार का जो मोटर अधिनियम है वह हम सबका रोजगार की हत्या करने के बराबर है। मांग नही माना गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी एसोसिएशन बरही अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, बरही अध्यक्ष फहीम खान ने देते हुए कहा कि इसके पूर्व भी झारखंड सरकार से वाहन अधिनियम संशोधन को लेकर झारखंड के हर प्रखंड में बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। ट्रक व टेलर ऑनर्स की बैठक में मोटर अधिनियम संशोधन को लेकर सरकर का विरोध तेज करते हुए हर क्षेत्र में बैठक किया जा रहा है। बैठक में ट्रक ऑनर्स ने कहा कि वाहन मालिकों के प्रति राज्य सरकार की नीति और नियत सही नहीं है। कहा कि सरकार वाहन मालिकों को परेशान करने के लिए अधिक टैक्स का मोटर अधिनियम बना रही है। इसका ट्रक ऑनर्स विरोध करते हैं। सभी एक स्वर में अधिनियम में संशोधन की मांग किया है। ज्ञापन लेते हुए बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि मोटर मालिको का रोजगार नही खत्म हो इसके लिए विधान सभा मे बात को रखते हुए संशोधन करने की मांग रखेंगे। बरकट्ठा विधायक अमित यादव से अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, मनोज सिंह, फहीम खान,मोहम्मद अल्लाद्दीन, संरक्षक इरफान खान, कोषाध्यक्ष नईम खान, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र यादव, बलवंत सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, धनेश्वर यादव, सुरेश यादव, सुल्तान खान, मतीन खान, अलाउद्दीन अंसारी, फारूक रजा, प्रदीप यादव, लक्ष्मन यादव सहित सैकड़ो ट्रक ऑनर्स पहुंचे।

Last updated: नवम्बर 6th, 2022 by Aksar Ansari