Site icon Monday Morning News Network

मदर्स डे पर बच्चों ने अपनी माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर उपहार सामग्री देकर उनका आशीर्वाद लिया

मदर्स डे पर बच्चों ने अपनी माँ के प्रति श्रद्धा जताने के साथ उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । बड़े युवकों और बुजर्गो ने अपने माँ और पिता जी को उपहार सामग्री देकर उनका आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर अमृता आँचल और दीपा ने बताया कि ये पश्चात संस्कृति में ज्यादा मनाया जाता है लेकिन माँ और पिताजी के प्रति हमारी संस्कृति हरदम आदर करने और उनके श्रद्धा जनाने के लिये जाना जाता है तो हमलोगों ने भी आज विशेष तौर पर माँ और पिताजी के साथ इस मदर्स डे को अच्छा से मनाया और उनका आशीर्वाद लिया

अंजली मिश्रा ने मदर्स डे को माँ को याद करने वाले दिन के रूप में हमलोग मनाते है और कम से कम जन्म देने वाली माँ के लिये भी एक दिन होना खुशी की बात है ।  सभी को इस दिन अपनी माँ और पिताजी को श्रद्धा से याद करके उनको उपहार भी देना चाहिए ।

Last updated: मई 12th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent