Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में हुआ माता का जागरण का आयोजन, झूमे श्रद्धालु

बुदबुद । चैती नवरात्र के पावन अवसर पर शुक्रवार की रात बुदबुद सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट प्रांगण में माता रानी का बड़ा ही मनभावन, मनोहरी और श्रद्धालुओं के आत्म विभोर कर देने वाले जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुदबुद हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में परवान चढ़े उक्त भक्ति जागरण कार्यक्रम में बिहार के पटना से आए भोजपुरी भजन गायक महेश कुमार, आरा से आए श्याम सिंह और कोलकाता के लिलुआ से आई गायिकी साक्षी साव ने मधुर आवाज से देर रात तक गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से ऐसा लगा कि मंच पर माँ दुर्गा साक्षात प्रकट हो गई।

सर्वप्रथम बिहार के पटना से आए भोजपुरी भजन गायक महेश कुमार ने माँ के चरणों में ज्योति प्रज्वलित करके जागरण का शुभारंभ किया, उन्होंने गणेश वंदना, गणपति जी को कथन बनाना है, कीर्तन को सफल बनाना है, भजन गाकर शुरूआत की. इसके बाद भजन माता रानी का सजा है दरबार, शेरो वाली पहाड़ों वाली आदि गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।

कोलकाता के लिलुआ से आई भजन गायिका साक्षी साव ने छठी मैया की गीतों के साथ मधुर आवाज में भजन की शुरुआत की, जिसे सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे, गायकी ने एक से बढ़कर एक देवी गीत पेश कर पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।

आरा से आए भजन गायक श्याम सिंह ने माँ के भजन बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. जागरण को देखने और सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष की भीड़ थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा, ओम प्रकाश साव, अंतिम सिंह, रवीन्द्र शर्मा, विनोद भगत, दिलीप शर्मा अन्य आदि सक्रिय रहे।

Last updated: अप्रैल 9th, 2022 by Ramesh Kumar Gupta