Site icon Monday Morning News Network

मदर्स इंटरनेशनल के प्राचार्य ओम प्रकाश बारी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, विद्यालय परिवार ने की शोक संवेदना व्यक्त

मधुपुर-मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी के प्राचार्य ओमप्रकाश बारी के निधन से विद्यालय परिवार में शोक का माहौल है। वे लंबे समय से शिक्षा जगत से जुड़े रहे और विद्यालय का नाम रौशन करते रहे। उनकी शिक्षण शैली, मधुर व्यवहार ,कर्तव्यनिष्ठता और कर्मठता हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। उनका कोलकाता में हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। जिससे पूरे विद्यालय में में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, निदेशक मनोज कुमार कल बलिया समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त की है ।

कलबलिया ने कहा कि विद्यालय ने एक योग्य तथा अनुभवी शिक्षक को खो दिया है। जिसकी हम सबों को कमी खलती रहेगी। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Last updated: अगस्त 11th, 2020 by Ram Jha