Site icon Monday Morning News Network

सड़क दुर्घटना में माँ की मौत बेटा सुरक्षित, मौके वारदात पर पहुँचे विधायक एवं डीएसपी

चौपारण के व्यस्ततम मोड़ में एक केंदुआमोड़ में सड़क दुर्घटना में बेहरा पंचायत के जोकट तिलैया निवासी मालू यादव की 50 वर्षीय पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला के पति बाहर रहते हैं तो घरेलू सामान लाने अपने 20 वर्षीय पुत्र के साथ चौपारण गयी थी। वापसी के क्रम में केंदुआमोड़ के पास एनएच द्वारा जारी कार्य के वजह से अव्यवस्थित हुई।


सड़क पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद पीछे से आ रहे कन्टेनर ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं स्कूटी चला रहा पुत्र सन्नी कुमार सुरक्षित है। इतना बड़ा हादसा देखते ही अगल बगल के लोग एवं ग्रामीण दौड़ पड़े। एवं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम करके मुआवजे की मांग करने लगे।

इसकी खबर जब पूर्व विधायक मनोज यादव को लगी, मौका ए वारदात पर पहुँचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया एवं मुआवजा भी दिलवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण काफी आक्रोश में दिखे, थाना को सूचना मिलने पर डीएसपी नाजिर अख्तर मौका ए वारदात पर पहुँचकर लोगों को समझाया एवं भीड़ हटाने का भी अपील किया। न्यूज़ लिखे जाने तक करीब 10 किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त दिखी, गाड़ियाँ लंबी कतार में खड़ी दिखी।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2022 by Aksar Ansari