धनबाद । बीती रात सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत के बाद लोगों में झरिया पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिला। रविवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद आक्रोशित लोगों ने भगतडीह मोड़ के समीप सड़क पर शव रखकर मुआवाजे की मांग करने लगे और सड़क जाम कर दिया। साथ ही लोगों ने आरोपी पर कानूनी कार्यवाही की भी मांग की।
मौके पर झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा पहुँचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। थाना प्रभारी पंकज कुमार झा और जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय की ओर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपये दिये हैं।
थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर धनबाद उपायुक्त द्वारा दोनों परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवाजा दिलाया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए। रमेश पाण्डे ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर परिजनों को मुआवाजा नहीं मिला तो सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे, साथ ही कहा कि मृतक के परिजनों को जीवन भर भरण पोषण करने का जिम्मेदारी लेता हूँ।
बता दें कि शनिवार देर तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक से झरिया की ओर जा रहे मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को जब पोस्टमार्टम हाउस से ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर जानकारी दी गई तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस भेजवाया।