Site icon Monday Morning News Network

आईसीडीएस कर्मी ने आग लगाकर और बेटी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की  कोशिश की

फोटो क्रेडिट : विकिपीडिया

आईसीडीएस कर्मी ने आग लगाकर आत्महत्या की  कोशिश की

दुर्गापुर: शुक्रवार की सुबह को लावदोह थाना अंतर्गत इच्छापचर ग्राम एक महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया इसकी सूचना लड़की को मिलते ही लड़की ने भी अपने घर के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की प्रयास की । जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम रीता कर्मकार है वह गाँव के ही रखानबन आईसीडीएस केंद्र में काम करती हैं सुबह को स्कूल खुलने के पहले ही रिता कर्मकार पहुँची है और स्कूल खुलते ही वह मिड डे मील के रसोईघर में पहुँची और बदन में किरासन तेल लगा कर आग लगा ली और चिल्लाने लगी उसी दौरान लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल में पहुँचा और जलते हुए महिला को आग बुझाते हुए उसे महकमा अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ उनकी स्थिति आशंकाजनक बताई जा रही है।

मां की आत्महत्या करने की सूचना पाकर लड़की ने भी कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

दूसरी तरफ मां की सूचना पाकर बेटी शर्मिष्ठा कर्मकार ने भी अपने घर के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर शर्मिष्ठा कर्मकार को वहाँ से निकाल कर उसे भी महकमा अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण ही यह घटना का अंजाम दिया है। रीता कर्मकार के सहकर्मी ने बताया कि आज सुबह घर से आईसीडीएस स्कूल में पहले पहुँची हैं और उनके हाथ में एक किरासन तेल का बिब्बा मौजूद था वह आग लगाने के उद्देश्य से ही स्कूल के पहले ही पहुँच गई थी शायद । दोनों की ही स्थिति आशंकाजनक बताई जा रही है पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।

Last updated: अप्रैल 20th, 2018 by Durgapur Correspondent