Site icon Monday Morning News Network

माँ जिंदा जली दुकान और मकान जल कर स्वाह मामला संदिग्ध

लोयाबाद कनकनी में अनंत मित्तल की 85 वर्षीय माँ रुक्मणि देवी जिंदा जल गई, आग लगने से मौके पर ही जहाँ उसकी मौत हो गई।वहीं गल्ले दुकान, व मकान का सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया। घटना के वक्त माँ रुक्मिणी घर पर अकेली थी। बेटे करकेन्द गल्ला पट्टी में पत्नी बच्चों के साथ था,दुकानदार अंनत मित्तल को सन्देह है कि किसी ने जान बूझकर दुकान में आग लगा दी है। इस बात से और शक गहरा हो जा रहा है कि घर के भीतर सायरा का पानी भी खाली मिला है। किसी ने पूरे प्लानिंग से घटना को अंजाम दिया है।ताकि आग बुझा न सके। आग कब लगी किसी को पता नहीं है।

सुबह 4 बजे पड़ोसी मुकेश की नजर पड़ी धुंए पर

इम्तियाज अहमद मिर्तिका के बेटे अनंत को सांत्वना देते हुए

सुबह 4 बजे मुकेश पड़ोसी की नजर निकल रहे धुंवे पर पड़ी तो दो तीन लोगों को जगाया। बाहर से पानी मार कर आग बुझाने की कोशिश की गई। बेटे को खबर किया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।सब कुछ खत्म हो चुका था। न सामान बचा न मां। माँ का हाथ और पाँव जल चुका था। बेटे अंनत वहीं दहाड़े मार कर रोने लगा। दोस्तों व अपनो ने अंनत को संभाला। सूचना पर पहुँची लोयाबाद थानेदार चुन्नू मुर्मू सदल बल दुकान व घर की पड़ताल करने लगे।पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही कि,आग शार्टसर्किट से लगी या किसी ने लगा दिया।

कई बार दुकान में हुई चोरी माँ को चाकू तक भिड़ाया गया

                      रुकमणि देवी की फ़ाइल फोटो

हालांकि एक बात की शक और गहरा करता है कि अंनत की दुकान में दर्जन भर बार चोरी हो चुकी है।तीन बार तो पुलिस एफआईआर भी दर्ज किया। 15 अगस्त 2020 की चोरी की वारदात में माँ को चाकू भिड़ा कर नकदी सहित 50 हजार गल्ले का सामना लगया था। एक अप्रैल 2020 को दुकान शीट तोड़कर एवं 20 अक्टूबर 2017 को भी चोरी की घटनाएं में एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन किसी भी घटना में पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुँच सकी। थाना प्रभारी का कहना है तब मैं थानेदार नहीं था।

मुहल्ले के लोगों को घटना गले से नहीं उतर रही

आसपास के लोगों को भी घटना गले से उतर नहीं रहा।अन्त बहुत ही सीधा व भोला है। किसी से उसकी दुश्मनी भी नहीं है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह बेटा अनंत माँ को अकेला छोड़कर दुंकान बन्द कर करकेन्द स्थित बच्चे व पत्नी के पास चला गया। और अभी ठीक से सुबह भी नहीं हुई थी और दिल दहला देने वाली मनहूस खबर आ गई।

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर अनन्त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भादवी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया-इम्तियाज

सामजिक नेता व मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा कि अनन्त के दुकान में लूट चोरी हो चुकी है।मां को चाकू तक भिड़ाया गया था।सायरा का पानी खाली है।किसी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस मामले से पर्दा उठाये।

पुलिस को सच्चाई सामने लाना चाहिए:-पूर्व पार्षद

खबर पर पहुँचे पूर्व पार्षद नंद दलाल सेन ने कहा पुलिस को सच्चाई सामने लाना चाहिए।आखिर वृद्ध महिला पर भी किसी को तरस नहीं आया।

जाँच के बाद होगा मामले का खुलासा:थानेदार

राशन दुकान व आवास में आग लगने की घटना हुई है।अनंत मित्तल की माँ की मौत हुई हैं।दुकान का सारा सामान जल चुका है। बेटे की ओर से आग लगाने का संदेह जताया गया है।जाँच की जा रही है।पहले जो चोरी की घटनाएं हुई है।उस वक्त मैं थानेदार नहीं था।

Last updated: मार्च 1st, 2021 by Pappu Ahmad