गोमो में रेलवे मार्केट टूटने के बाद चोरी छिनतई की घटनाओं में अचानक बढ़ोत्तरी ही गयी है। जिससे लोग दहशत में हैं। दो दिन पूर्व ही गोमो तोपचांची थाना क्षेत्र में खेसमी फाटक के पास एक महिला के हाथ से 90000 नब्बे हजार रुपये दो बाइक सवार झपट कर चलते बने और अब एक पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी ।
गोमो रेलवे वाहन पड़ाव से शुक्रवार की रात को पत्रकार अजय कुमार तिवारी का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या जे एच 10 ए पी 52428 चोरी हो गयी।
ये मामला हरिहरपुर थाना का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय तिवारी रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ी कर धनबाद ऑफिस चले गए थे। रात 12 बजे जब वे ट्रेन से लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी स्टैंड में खड़ी नहीं है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हरिहरपुर थाना को दी। साथ ही उन्होंने रात में ही खोजबीन किया। लेकिन कुछ नहीं पता चला।
प्रशासन अब सी सी टीवी के फुटेज खंगाल रही है और समझा जा रहा है कि जल्द ही चोरों की पहचान हो जाएगी। स्टेशन , सिक-लाइन और पुराना बाजार में भी कई जगहों पर सीसीटीवी लगे हुए जहाँ से पता चलेगा कि वहाँ चोर किस दिशा में बाईक लेकर भागा है।,और कौन थे।
पिछले तीन माह से गोमो रेलवे स्टैंड लावारिस अवस्था में है।