रानीगंज। गुलाब चक्रवात के वजह से पिछले 24 घंटा से हो रही लगातार हो रही बारिश से रानीगंज जलमग्न हो गया है । रानीगंज के महावीर कोलियरी इलाका में जहाँ जलजमाव से आवागमन प्रभावित हुआ है। दूसरी तरफ लोग इस इलाके में दहशत में आ गए।
रानीगंज के निचला इलाका हुसैन नगर, राजा बांध और इस के संलग्न नुपुर गाँव में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं इस इलाके के तमाम खेतों में पानी भर जाने से साग सब्जी एक खेत नष्ट हो गई है, स्थानीय बाशिंदा सुबोध इस अधिकारी ने बताया कि आवागमन के लिए रास्ता पानी से भरा हुआ है रानीगंज शहर के साथ संपर्क टूट चुका है।
Last updated: सितम्बर 30th, 2021 by