Site icon Monday Morning News Network

मस्जिद में वज्रपात होने से सोलह नमाजी घायल छह की हालत गंभीर

Thunder on mosque in Durgapur

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना अंतर्गत बिजड़ा गांव में एक मस्जिद पर वज्रपात होने से एक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शुक्रवार (8 सितंबर ) की है।

15 लोग घायल हो गए

वज्रपात की चपेट में अबिदुल्ला मिर्दा,मजहर मिर्दा,दरबेश आलि मिर्दा,असरफ मंडल,सैदुल मिर्दा,असराफूल मिर्दा,जमाल मिर्दा,मौलाना हसीबूर रेहमान,नुबेद आलि,ज़फर जामादर,तुरब आलि,शाहाज़हन जमादार,यसीन मुल्ला,कमरूनिशा मिर्दा अबिदा मंडल घायल हो गए.
घायल नामजियों में से छह नामाजियों की हलात गंभीर बनी हुई है।
सभी लोगों का ईलाज शहर के आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है।
इस घटना से पूरे इलाके में आतंक का महौल देखा जा रहा है।

मौलाना सहित 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है

मस्जिद के मौलाना सहित छह लोगो की हलात गंभीर बनी हुई है,
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वज्रपात हुई उससे मस्जिद के दिवाल फट गए और खिड़की के कांच टुट गए,
बाहर में काम कर रही दो महिलाएं भी इसकी चपेट में आई,
घायल मजमल मिर्दा ने जिस समय वज्रपात की घटना हुई उस समय मस्जिद में 250 से 300 लोग मौजूद थे,

जुम्मे के नमाज के दौरान गिरा वज्रपात

शुक्रवार के जुम्मे की नामाज के दौरन वज्रपात गिरने की घटना घटी।
स्थानीय दो नंबर वार्ड के पार्षद निजाम हुसैन मंडल ने बताया कि दोपहर साढे बारह बजे की घटना है।
जुम्मे के नामाज के दौरान अकाश से तेज बारिश और वज्रपात हो रही थी।
तभी अचानक से मस्जिद के गुंबज में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुयी।

तेज रौशनी से कौंध गयी मस्जिद फिर अंधेरा छा गया

वज्रपात से मस्जिद की दीवारें फट गयी

मस्जिद के गुंबज पर जैसे ही वज्रपात हुई उस समय पूरा मस्जिद एक झलक के लिए पूरी रौशनी में तब्दील हो गया ।
और कुछ क्षण के बाद पूरा अंधकार छा गया,
हर तरफ लोग बचने की कोशिश करने लगे,
थोड़ी देर के बाद जमीन पर कुछ लोगो को जमीन पर बेहोशी के हलात में देखा गया,
पुरे मस्जिद में अफरा तफरी का महौल बन गया,
सभी घायलों को लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया,
खबर पाकर घटना स्थाल पर पुलिस पहुंच कर मस्जिद में हुए दरार को देखते हुए पुरी जानकारी ली ।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Durgapur Correspondent