Site icon Monday Morning News Network

मस्ज़िद तामीर में मोमिनों का हुजूम, गाँव में मेले सा माहौल

mosque-construction-salanpur

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत जिमहारी के मुस्लिम बहुल रज्जाक नगर में रविवार को सुन्नी मदीना मस्ज़िद का ढलाई किया गया। लगभग 60 घर की आबादी वाले इस गाँव के लोग मस्ज़िद नहीं होने के कारण इबादत में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। मस्ज़िद की ढलाई में आस-पास के लोगों समेत ग्रामीणों ने पूरा दिन निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया।

ग्रामीण बताते है कि आज जैसे गाँव में मेला लगा हो ऐसा माहौल था। महिला बुढा, जवान, बच्चे सभी ने मिलकर एक साथ काम किया और एक दिन में ही पूरी मस्ज़िद की ढ़लाई की गई। इस दौरान बाहर से आये अकीदतमंदों के लिए शर्बत और खाने की भी व्यवस्था की गई थी। कार्य की शुरूआत करने वाली मल्लइका खातुन ने ₹35,000 जबकि शमसुल खान ने ₹30,000, मर्हुम अमीन अन्सारी के नाम पर ₹10,000 का योगदान किया।

मस्जिद का इमाम हाफीज इर्शाद ने कहा खुदा की इबादत के लिए इस मस्जिद की तामीर की गई है। इसे बनाने वाले लोग तो दुनिया से चले जायेंगे एक दिन । किन्तु आख़िरत में एक-एक ईंट नेकी की गवाही देगी। मौके पर सदर मुन्ना खान, सेक्रेटरी सुल्तान खान, मौलाना अतीकुर रहमान, मौलाना फारूकउद्दीन साहेब, मौलाना मूबारक समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Guljar Khan