धनबाद। शहर के रणधीर वर्मा चौक स्थित मजिस्ट्रेट क्वार्टर के समीप अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे धनबाद न्यायालय के एडीजे-2 उत्तम आनंद को टक्कर मार दी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी, एएसपी सहित जिला प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है।
मालूम हो कि सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एडीजे-2 उत्तम आनंद को अज्ञात युवक के तौर पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके परिजनों ने काफी देर तक घर नहीं लौट कर आने के ऊपरांत जिला पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में इलाजरत अज्ञात व्यक्ति के एडीजे 2 होने की पुष्टि की है।
Last updated: जुलाई 28th, 2021 by