Site icon Monday Morning News Network

पंद्रह सौ कार्टून से अधिक अवैध शराब बरामद, हजारों लीटर तैयार शराब के पैकेजिंग की थी तैयारी

चौपारण प्रखंड में पुलिस द्वारा दो भिन्न छापेमारी में अवैध शराब की बडी खेप के साथ अंग्रेजी शराब निर्माण का कारखाना को प्रशासन ने किया ध्वस्त। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक से 790 कार्टून अवैध शराब बरामद किए वहीं जंगल में अवैध शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री से लगभग पंद्रह सौ कार्टून शराब तथा हजारों लीटर पैकेजिंग के लिए तैयार शराब बरामद किए। इस कार्रवाई में अनैतिक धंधे से जुड़े नेटवर्क को करोड़ों रूपये के नुकसान की संभावना जताई गई।‌ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के निर्देश पर संझा जंगल तथा नेवरी करमा के बीच जंगल में स्थित विदेशी शराब निर्माण की एक बडे बाटलिंग प्लांट पाया गया। इस अवैध शराब फैक्ट्री से पैक किये गये पंद्रह सौ कार्टून शराब के साथ ही हजारों लीटर पैकेजिंग के लिए स्टोर कर रखे गये शराब, हजारों खाली बोतल, हजारों विभिन्न कंपनियों के रैपर, ढक्कन तथा केमिकल बरामद किया गया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी कर रहे थे। छापेमारी में डीएफओ तथा उत्पाद विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। अहले सुबह आरंभ हुए पुलिस की इस कार्रवाई में शराब की अवैध फैक्ट्री को जेसीबी लगाकर नष्ट किया गया। वहीं दुसरी कार्रवाई में पुलिस ने जीटी रोड सरदारपुर से ट्रक नंबर पीबी 13 बी एन 0352 से अवैध तरीके से शराब लादकर जा रहे ट्रक को मालिक एंव चालक सहित पकडा। ट्रक से 690 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। इसमें इंपीरियल ब्लू 750 एम एल का 250 पेटी, 375 एम एल का 340 पेटी, 180 एम एल का सौ पेटी बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन मालिक अनुज कुमार, करनाल तथा चालक रवीन्द्र कुमार, पानीपत दोनों हरियाणा को रहने को पुलिस ने खदेड़कर पकडा। बरामद शराब का मुल्य चालीस लाख से अधिक पाया गया है।

उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर उठ रहें हैं प्रश्न

चौपारण प्रखंड की पहचान अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और बिक्री के बड़े केंद्र के रुप में बीते कई सालों से हो रही हैं । नेवरी करमा जंगल में मिले अवैध शराब के बडे फैक्ट्री को लेकर उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र के भगहर, दैहर, चोरदाहा, रामपुर, झापा, दादपुर, ताजपुर, चौपारण आदि जंगलों में बडे पैमाने पर देशी और विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है। उत्पाद विभाग दिखावे की कार्रवाई करती हैं।

Last updated: जून 4th, 2023 by Aksar Ansari