बाराबनी। बाराबनी पंचायत समिति द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से अग्निवीणा सभागार में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 60 से अधिक उत्साही रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया और मानवता के इस महान कार्य में अपना योगदान दिया।
रक्तदाताओं ने जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया, जो वर्तमान में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने में सहायक होगा।
इस पहल को प्रोत्साहित करने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य,
बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी,
जिला परिषद सदस्य पूजा माड्डी समेत अन्य प्रतिष्ठित सदस्य भी शामिल रहे।
पंचायत समिति ने इस मानवता के कार्य के लिए रक्तदाताओं के निस्वार्थ योगदान की सराहना की। प्रत्येक रक्तदाता को उनके अमूल्य योगदान के लिए एक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न सिर्फ उनके मानवता को दर्शाता है, बल्कि दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा।
इस सफल आयोजन ने बाराबनी पंचायत समिति की सामाजिक प्रतिबद्धता को उजागर किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

Last updated: नवम्बर 11th, 2025 by
