Site icon Monday Morning News Network

अंतिम संस्कार के लिए जा रहे 30 से अधिक लोगों को रोका , घर के मुखिया के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

कोरोना गाइडलाइन के तहत नियम तोड़नेवालों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही की। मामला जिले के झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि अंतिम संस्कार के लिए लोग बेलगड़िया से मोहलबनी मुक्तिधाम अंतिम संस्कार में जा रहे थे।

जोड़ापोखर पुलिस ने की कार्यवाही

बताया जाता है कि वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे। जोड़ापोखर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए वाहन से सभी लोगों को उतारा। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कुछ लोगों के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। इसके साथ ही इस मामले में घर के मुखिया के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया।

प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर वाहन में मौजूद लोगों ने भी माना कि लॉकडाउन के दौरान जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। इस मामले में झरिया अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर श्याम लाल मांझी ने कहा कि जोड़ापोखर थाने में घर के मुखिया के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि लॉकडाउन में कोरोना गाइडलाइन के तहत शादी समारोह के लिए 50 और अंतिम संस्कार के लिए 30 लोगों के जाने की अनुमति है। ऐसे में नियम तोड़नेवालों के खिलाफ कार्यवाही हो।

Last updated: मई 8th, 2021 by Arun Kumar