Site icon Monday Morning News Network

2016 से भी अधिक बड़ी जीत होगी-बिधान, कॉन्फिडेंस ठीक है, परंतु ओवर कॉन्फिडेंस हानिकारक होता है-अपूर्वो मुखर्जी

सालानपुर। बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर नंदनीक हॉल में गुरुवार को तृणमूल कॉंग्रेस के पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल अध्यक्ष अपूर्वो मुखर्जी की अध्यक्षता एवं बाराबनी विधानसभा विधायक विधान उपाध्याय की आह्वान पर आगामी विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर पार्टी कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ कर्मी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से चित्तरंजन-बाराबनी समेत सालानपुर ब्लॉक के तृणमूल कॉंग्रेस के सक्रिय कर्मियों ने भाग लिया। जिसमें कर्मियों को पुनः विधानसभा चुनाव को प्रचण्ड बहुमत से जीत को लेकर कार्यकर्तओं को सभी पहलुओं पर मंथन किया गया।

कार्यकर्तओं को सम्बोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष अपूर्वा मुखर्जी ने कहा कि सभी को आगामी विधानसभा चुनावों अपना एक लक्ष्य बनाना होगा की बाराबनी में विधान उपाध्याय को 2016 की तुलना में अधिक मत में विजय प्राप्त हो ,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर घर घर पहुँचाना होगा, विकास कार्यों एवं सभी योजनाओं के विषयों में लोगों को जानकारी देना होगा , बाराबनी बाममोर्चा काल में भी कॉंग्रेस का गढ़ रहा है, और अब तृणमूल का गढ़ है, और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा चुनाव में कॉन्फिडेंस ठीक है, परंतु ओवर कॉन्फिडेंस हानिकारक होता है, में स्वयं एक समय ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो चुका हूँ। कुल्टी विधानसभा में तृणमूल पार्टी में हो
रहे उथल पुथल को लेकर कहा वहाँ की समस्या को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।

कर्मी सम्मेलन में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा हम सबको विधानसभा चुनावों में उसी तरह से काम करना होगा जैसे हम सब मिलकर काम करते आ रहे है , मुझे यकीन है कि जनता हमारे साथ है और आगे भी रहेगी । हमें घर-घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार करना होगा। सभी की मेहनत तृणमूल कॉंग्रेस को पुनः भारी मतदान से विजय प्राप्त करवाएगी। उन्होंने कहा में चाहता हूँ जनता ही स्वयं कहे विधान दा में आपको और आपकी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी को गाँव में प्रवेश करने नहीं दूंगा। मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीत सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, जिला परिषद विभागाध्यक्ष पूजा माडी, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति बिधुत मिश्रा, मिश्रा , तृणमूल कॉंग्रेस सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, समेत सभी ग्राम पंचायत के प्रधान, उप उप-प्रधान, सदस्य एवं तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Guljar Khan