Site icon Monday Morning News Network

कतरास कोयलाञ्चल में 100 एमएम से अधिक बारिश, उत्पादन बंद, मैथन-पंचेतडैम के निचले इलाकों व बंगाल इलाकों में बाढ़ का ग्रीन अलर्ट

धनबाद/ मैथन । बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण तेज बारिश से धनबाद,बोकारो, गिरिडीह जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मैथन और पंचेत डैम के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है। मैथन डैम का जल स्तर 477.20 फीट व पंचेत डैम का जलस्तर 410. 90 फीट पहुँच चुका है, हालांकि खतरे जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन डैम के निचले इलाकों और पश्चिम बंगाल के इलाकों में डीवीसी द्वारा एहतियातन बाढ़ का ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। कतरास कोयलाञ्चल के कतरी नदी उफान पर है। बागडेगी का जलस्तर भी बढ़ गया है। कोयलाञ्चल में 100 एमएम से अधिक की बारिश रिकॉर्ड की गयी है।कोलियरी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में सेकेंड पाली से उत्पादन बंद कर दिया गया है। पूरे गोविंदपुर क्षेत्र में ब्लैक आउट है.कोल अधिकारी निगरानी बनाये हुए है।

 

Last updated: जुलाई 30th, 2021 by Arun Kumar