Site icon Monday Morning News Network

दि‍वाली एवं छठ के लिए कुछ और स्‍पेशल ट्रेन की हुई घोषणा

पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन

दीवाली  और छठ उत्सव, 2019के दौरान यात्रियोंकीअतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए पूर्व रेलवे एक 08423/08424 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

08423 पुरी-पटना स्पेशल 26.10.2019 और 02.11.2019 को 09:25 बजे पुरी से खुलेगी और अगले दिन 06:15 बजेपटना पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का आगमन समय 21.40 बजे है और उसी दि‍न प्रस्‍थान समय 22.00 बजे है।

वापसी यात्रा में 08424 पटना-पुरी स्पेशल 27.10.2019 और 03.11.2019 को 13:45 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 09:45 बजे पुरी पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का आगमन समय 21.25 बजे है और उसी दि‍न प्रस्‍थान समय 21.45 बजे है।

यह ट्रेन मार्ग में भुवनेश्‍वर, बांकुड़ा, आद्रा, आसनसोल, जसीडीह, मौकामा और बख्‍ति‍‍यारपुर स्‍टेशनों से होकर चलेगी।

इस ट्रेन में केवल स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे।

कोयंबटूर – आसनसोल स्पेशल ट्रेन

·यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए कोयंबटूर और आसनसोल के बीच एक और स्पेशल ट्रेन (06017/06018) चलाई जाएगी।

06017 कोयंबटूर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 26.10.2019 से 30.11.2019 (6फेरे) के बीच कोयंबटूर से प्रत्येक शनिवार को 21:45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 10:30 बजे आसनसोल पहुँचेगी।

06018 आसनसोल-कोयंबटूर स्पेशल28.10.2019 से 02.12.2019 (6फेरे) के बीच आसनसोल से प्रत्येक सोमवार को 19:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 15:00 बजे कोयंबटूर पहुँचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में आद्रा, भुवनेश्‍वर, खोरधा रोड, वि‍जयानगरम, राजामुन्‍डरी, पेरम्‍बुर, काटपाडी एवं जोलारपेट्टी स्‍टेशनों से होकर चलेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी केकोचहोंगे।

Last updated: अक्टूबर 25th, 2019 by News Desk Monday Morning