Site icon Monday Morning News Network

काज़ी नज़रुल एयरपोर्ट से अतिरिक्त उड़ान की मांग

प0 बंगाल सीमेंट मैनुफैक्चरिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निवेदन किया गया कि काज़ी नज़रुल एयरपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा उड़ान की सुविधा हो। एयर इंडिया के डीजीएम के साथ विशेष बैठक में सीमेंट मैनुफैक्चरिंग वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यह मांग रखी गयी ।

किसी भी आपात स्थिति में यह एयरपोर्ट किसी काम का नहीं : पवन गुटगुटिया

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पवन गुटगुटिया ने बताया कि इस एयरपोर्ट में सिर्फ दिल्ली के लिए ही उड़ान मिलती है वह भी सप्ताह में केवल चार दिन इसलिए इस हवाई अड्डे का होना और नहीं होना एक ही बात है। किसी भी आपात स्थिति में यह एयरपोर्ट किसी भी काम का नहीं है । किसी मरीज को जब कोई आपात मेडिकल समस्या हो तो वो जल्दी से दिल्ली, चेन्नई या मुंबई नहीं जा पाते है । इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं । उन्हें काफी समस्या होती है। धनबाद,आसनसोल रानीगंज और दुर्गापुर तक के लोग इस एयरपोर्ट पर निर्भर हैं लेकिन सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें कोलकाता की ओर ही रुख करना पड़ता है।

पवन गुटगुटिया ने बताया कि बर्नपुर में भी एयरपोर्ट बनकर तैयार है लेकिन राज्य और केंद्र के आपसी खींचतान से इसकी शुरूआत नहीं हो पा रही है।

Last updated: जनवरी 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning