Site icon Monday Morning News Network

ओवरकॉन्फिडेंस के कारण 2014 हारे थे इस बार 26 हजार से ज्यादा की लीड देंगे – विधान उपाध्याय

moon-moon-sen-last-road-show-chittranjan

चुनाव प्रचार का अंतिम रोड शो चित्तरंजन में विधायक उपाध्याय के साथ

सालानपुर। आसनसोल लोकसभा तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन का अंतिम चुनाव प्रचार का अंत शनिवार को चित्तरंजन में हुआ। संध्या 4:00 बजे से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में भारी लाव लश्कर तथा विशाल मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ।

चित्तरंजन रेल नगरी के अमलादही, फतेहपुर, सिमजोड़ी, नॉर्थ, गड्ढा कॉलोनी, समेत अन्य क्षेत्रों में रोड शो किया गया, इस दौरान रेल कॉलोनी के निवासियों ने मुनमुन सेन का अभिवादन किया . मुनमुन सेन ने भी सभी से हाथ जोड़कर तृणमूल को वोट करने की अपील की।

विधायक विधान उपाध्याय ने देंदुआ क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से तृणमूल के पक्ष में वोट करने का अपील किया । विधायक ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हम लोग ओवरकॉन्फिडेंस के कारण 900 वोट से हार गए थे किंतु 2016 के विधानसभा चुनाव में 26000 वोट से मेरी जीत हुई थी। आशा करता हूँ इस 2019 के लोकसभा चुनाव में 26 हजार से भी ज्यादा वोट से बाराबनी में मुनमुन सेन को बढ़त देंगे।

मौके पर जिला परिषद कर्मअध्यक्ष मोहम्मद अरमान, तृणमूल सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, श्यामल गोप, आशुतोष तिवारी, जेपी सिंह, बबलू घासी, अमित सिंह, मिथुन मंडल,उप-प्रधान रंजन दत्ता, सुमित दत्ता, महेश्वर चौधरी, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 27th, 2019 by Guljar Khan