चौपारण प्रखण्ड के साहू भवन में एकल विद्यालय का मासिक समीक्षा बैठक प्रखण्ड संच अध्यक्ष राम सेवक राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। चौपारण में एकल विद्यालय अभियान की समीक्षा बैठक में आचार्यो की संच अध्यक्ष नन्दकेशरी ने सभी आचार्यो की मासिक समीक्षा किया गया। प्रखण्ड संच अध्यक्ष राम सेवक राणा ने बरही में सम्पन्न हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समीक्षा किया गया, इस मासिक मूल्यांकन वर्ग अभ्यास में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, अंचल मूल्यांकन प्रमुख मनोज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सभी आचार्य दीदी इस बैठक में उपस्थित हुए।
Last updated: जून 27th, 2022 by

