Site icon Monday Morning News Network

कम्यूनिटी हेल्थ एक्शन टीम धनबाद की मासिक बैठक

धनबाद/महुदा । कम्यूनिटी हेल्थ एक्शन टीम धनबाद की मासिक बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (महुदा) छत्रुटांड़ में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वीडियो वालंटियर्स की सामुदायिक संवाददाता हलिमा एजाज़ ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भागीरथ सिंह ने किया। उक्त बैठक में निर्णय हुआ कि पीएचसी छत्रुटांड़ को सुचारु रूप से संचालन के लिए डॉक्टर की उपस्थिति अतिआवश्यक है। जिसके लिए उपायुक्त एवं प्रमुख बाघमारा मिनाक्षी रानी गुड़िया को पत्र के माध्यम से संज्ञान में पहले ही दिया गया है इसके बावजूद विभाग की उदासीनता जारी है। जिसे टीम की ओर से पुनः रिमाइंडर की जाएगी। उक्त बैठक में आँगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार नहीं मुहैया होने से गर्भवती, धातृ एवं बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है। साथ ही साथ टीम की ओर से मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शिथिलता पर भी बात की गई।

बैठक में उपस्थित आँगनबाड़ी सेविका द्वारा पल्स पोलियों में सामान काम के बदले असमान भुगतान प्रोत्साहन राशि पर बात उठाई। जिसमें आँगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिन में 75 रू एवं सहिया (आशा) को सौ रुपये मिलते हैं जबकि दोनों के काम सामान है। इन सभी बिन्दुओं पर टीम की ओर से पत्राचार कर पहल की जाएगी।

मौके पर टीम के सदस्य भागीरथ सिंह, जनार्दन महतो, विनोद महतो, नईमुद्दीन अंसारी, एएनएम सुनीता देवी, बैदेही देवी,अमनजहाँ खातून, सेविका नीलम प्रभा, सहिया बसंती देवी आदि शामिल थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Arun Kumar