Site icon Monday Morning News Network

आतंक का पर्याय बन चुके बंदर से मिला छुटकारा , 20 से अधिक लोगों को जख्मी किया था

सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल, जामुड़िया: बीते दो महीने से आतंक का पर्याय बने एक पागल बंदर को आखिरकार लोगों ने पिंजरे में कैद कर लिया , तब जाकर वहाँ के लोगों ने राहत की सांस ली ।

जामुड़िया के जोड़जानकी में पिछले कुछ सप्ताहों से इस बंदर ने आतंक मचा रखा था।

इस बंदर ने अब तक 20 से अधिक लोगों को जख्मी किया है जिसमें से दो का तो बंदर के आतंक के कारण हाथ टूट गया।

पिंजरे में कैद हुआ बंदर

इस बंदर के भय से इलाके के सभी लोग काफी चिंतित थे । रविवार की सुबह जामुड़िया पुलिस के सहयोग से आज उस बंदर को पकड़ लिया गया।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वन विभाग की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली वह केवल एक पिंजरा देकर चले गए ।

बंदर के उपद्रव को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने जामुड़िया पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत से जाली के द्वारा बंदर को पकड़ा तथा उसे पिंजड़े में बंद कर मंगलपुर वन विभाग के हाथों सौंप दिया। बाद में इस बंदर को रूपनारायणपुर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।

वीडियो

Last updated: जुलाई 28th, 2019 by Rishi Gupta