Site icon Monday Morning News Network

महिला के बैंक खाते से उड़ाया 45 हजार रुपया

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के नागार्जुन इलाके की महिला के एटीएम से साइबर अपराधियो ने 45 हजार नगद निकासी कर लिए। घटना की शिकायत महिला ने दुर्गापुर थाने में दर्ज कराई है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी बताकर मांगा एटीएम का 16 अंकों का नंबर

पीड़ित महिला बुला आईच नागार्जुन इलाके की रहने वाली है।
मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मोबाइल पर फोन आया जिसमें खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी बताकर महिला का एटीएम का 16 अंको की नंबर मांगा।
महिला उसकी बातों की झांसे में आकर एटीएम कार्ड के 16 अंक नंबर बता दिया ।

कुछ समय बाद ही निकाल लिए 45 हजार रुपये

उसके कुछ ही समय के बाद तीन बार खाते से 45 हजार का निकासी होने का मैसेज उसके मोबाइल में आ गया।
महिला परेशान होकर उस मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहि। लेकिन नंबर स्विच ऑफ था।

बैंक खाते में गड़बड़ी बताकर मांगे एटीएम के नंबर

बुला आईच ने कहा कि फोन के जरिए एसबीआई कर्मी का परिचय बताया था।
एवं खाते में कुछ गड़बड़ी होने की बात कहीं और कहा कि हम लोग ठीक कर देंगे।
जब महिला ने कहा कि हम बैंक में जा रहे हैं उसके बाद फिर उत्तर आया कि कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
धोखेबाज़ों ने फोन से ही ठीक होजाने कि बात कही ।
इसके लिए एटीएम का 16 अंकों का नंबर मुझ से मांगा।

महिला ने बताया कि पहले तो उसने नंबर देने से इंकार किया।
पर बाद में उसके झांसे में आकर एटीएम का नंबर उसे दे दिया।
कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया एवं जिसमे तीन बार 20 हजार, 20 हजार एवं 5 हजार की निकासी कर लिया।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee