Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से सम्पन्न हुआ मंडे मोर्निग पाठक सम्मान समारोह-2018

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क का पाठक सम्मान समारोह-2018 बहुत धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। पाण्डेश्वर से आए ध्रुवपति कला केंद्र के कलाकारों ने अपने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से अतिथियों को अंत तक बांधे रखा । कार्यक्रम की शुरूआत कलाकारों द्वारा “गणेश वंदना” नृत्य प्रस्तुति से शुरू हुयी। मंडे मॉर्निंग के संस्थापक सदस्य दिवंगत विवेक चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि दी गयी ।

सभी अतिथियों का हुआ सम्मान

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने स्वयं सभी अतिथियों को एक पाठक के रूप में सम्मानित किया । स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम से सभी अतिथि भावविह्वल हो गए । सभी अतिथियों ने मंडे मॉर्निंग के विकास में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मंडे मॉर्निंग श्रेष्ठ उपलब्धि सम्मान -2018 की घोषणा हुयी

 

प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने वर्ष 2018 में अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पश्चिम बर्द्धमान के विशिष्ट लोगों को सम्मानित करने की घोषणा की जो निम्नलिखित है। साथ ही उन्होंने लिंक पर जाकर पाठकों से सम्मान योग्य लोगों के नाम सुझाने का आग्रह किया है।

मंडे मॉर्निंग चाणक्य -2018 (राजनीति क्षेत्र)

मंडे मॉर्निंग दधीचि -2018 (जनकल्याण के लिए जीवन उत्सर्ग या दांव पर लगाने वाले )

मंडे मॉर्निंग “गोवर्धन -2018” (समाजसेवा)

मंडे मॉर्निंग भारतेन्दु हरीशचंद -2018 (साहित्य)

मंडे मॉर्निंग शकुंतलम -2018 (कला एवं मनोरंजन)

मंडे मॉर्निंग ज्ञान चक्षु -2018 ( हिन्दी शिक्षा)

मंडे मॉर्निंग दशरथ मांझी -2018 (सीमित संसाधन में भी समाजसेवा, कठिन संघर्ष से बड़े कार्य )

मंडे मॉर्निंग “रक्षक” -2018 (श्रमिक नेता)

मंडे मॉर्निंग विवेक श्रेष्ठ -2018 (मंडे मॉर्निंग सर्वश्रेष्ठ सम्मान पत्रकारों के लिए )

मंडे मॉर्निंग “साहित्य सिंधु ” -2018 (आजीवन साहित्य सेवा सम्मान )

श्रेष्ठ सम्मान  2018 में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपना विवरण भरें 

मंडे मॉर्निंग अब एक आदत बन गयी है : एसके पाण्डेय

कार्यक्रम में आगंतुक अतिथि एसके पांडे (सदस्य -जेबीसीसीआई, महामंत्री -कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस , सचिव-प0 बंगाल एचएमएस) ने कहा कि मंडे मॉर्निंग पोर्टल पर नियमित खबरें पढ़ना अब रोज की आदत बन गयी है। उन्होंने कहा कि मंडे मॉर्निंग पोर्टल में नाम के विपरीत हर रोज की ताजा खबरें मिल जाती है। उन्होंने कहा कोयलाञ्चल शिप्लांचल का यह वेबपोर्टल अब अपनी राष्ट्रीय पहचान बना रहा है । इसके विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । उनके साथ कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के श्रमिक प्रतिनिधि शबे आलम , कौशिक घोष एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे

मंडे मॉर्निंग हमेशा आगे ही बढ़ता रहेगा -ज्योतिषाचार्य मनोज पाण्डेय

अतिथि ज्योतिषाचार्य मनोज पाण्डेय ने कहा कि मंडे मॉर्निंग बहुत ही नेक ईरादे से निष्पक्ष पत्रकारिता में लगा हुआ है । इसलिए इसका भविष्य उज्ज्वल है। ग्रीन क्लब की अध्यक्ष मंजु गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में मंडे मोर्निग जैसी पत्रकारिता की ही जरूरत है। और उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता के लिए संपादक मंडली को धन्यवाद भी दिया।

अपने छात्र द्वारा सम्मानित होना गर्व की बात

उखड़ा आदर्श हिन्दी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पीके सिंह ने कहा कि मंडे मॉर्निंग के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी उनके छात्र रहे हैं और आज अपने ही छात्र द्वारा उनके कार्यक्रम में सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मंडे मॉर्निंग अखबार का मैं शुरू से पाठक रहा हूँ और यह अखबार शुरू से ही निष्पक्ष पत्रकारिता करता आया है।

कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति ने किया सम्मानित 

कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति के सचिव सत्यनारायण राम एवं कोषाध्यक्ष रामदास गोसाईं ने समिति की ओर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज  चन्द्रवंशी को सम्मानित किया गया। एक अंग वस्र और एक प्रस्सति पत्र सौंप कर उन्होंने संपादक जी को सम्मानित किया और कहा कि मंडे मॉर्निंग जिस निर्भीक और निडर पत्रकारिता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं वह निस्संदेह सराहनीय और सम्मानित योग्य हैं और प्रधान संपादक पंकज चन्द्रवंशी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं

समाजसेवी मंजु गुप्ता ने कहा कि मंडे मॉर्निंग जैसी ही पत्रकारिता की आज देश को जरूरत हाई । सामाजिक कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी पाण्डेय ने कहा कि मंडे मॉर्निंग की निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता पत्रकारिता के लिए एक उदाहरण है। अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि मंडे मॉर्निंग आज के समाज एवं देश की जरूरत है। अपने परिभाषा के अनुरूप वास्तव में चौथे खंभे के रूप में मंडे मॉर्निंग पत्रकारिता कर रहा है। हिन्दू हिन्दी विद्यालय के शिक्षक विजय आर्य ने कहा कि मंडे मोर्निंग का स्लोगन “निडर-निष्पक्ष-स्वतंत्र” बिल्कुल हमारे संविधान की तरह है और यह लोकतंत्र में आस्था को बढ़ाता है। सम्मान ह्यूमन राइट्स के सदस्य हरजीत सिंह ने कहा कि मंडे मॉर्निंग की निष्पक्ष पत्रकारिता इस शिल्पांचल के लिए मिशाल है। “उड़ान” संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि उन्होने कई बार आजमाया है और पाया कि मंडे मोर्निग निष्पक्ष पत्रकारिता करता है।

कार्यक्रम में अंडाल महावीर हिन्दी हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक डीएन गोस्वामी, श्री पांडे जी, शिक्षक सनत नन्दन, आरएस लाल, अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रभारी बबन प्रसाद, शिक्षक दिलीप वर्मा , काजोड़ा से “कोयला खदान ठेका श्रमिक” काजोड़ा एरिया अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार, अंडाल के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप राम, आसनसोल से कुन्दन सिंह, कन्हैया कुमार राम, सुधीर नोनिया  सहित काफी संख्या में पूरे शिल्पाञ्चल से गणमान्य अतिथि उपस्थित हुये और कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी ।

प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं उम्मीद जताई कि इसी तरह सभी का प्यार और सहयोग मिलता रहेगा।

मंडे मॉर्निंग के सभी पत्रकारों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी मेहनत की एवं प्रधान संपादक ने पूरे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क की टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया और मिलजुल काम करने का आग्रह किया ताकि पाठकों तक सही एवं सच्ची पत्रकारिता पहुँचती रहे।

Last updated: नवम्बर 27th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network