Site icon Monday Morning News Network

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क विशेष # मैं और मेरा पूरा परिवार झरिया की आम जनता के लिए समर्पित # – नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क (साप्ताहिक अख़बार )विशेष – अरुण कुमार की कलम से —== मैं और मेरा पूरा परिवार झरिया की जनता के लिए समर्पित – नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह वार्ड संख्या 37 — यह चेहरा किसी के परिचय का मोहताज नहीं है खासकर आमलोगों के लिए ये किसी दानवीर से कम भी नहीं है हम बात कर रहे है वार्ड संख्या 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह की चुकी इनका पूरा परिवार झरिया की आम जनता के जनभावना को ख्याल में रखकर काम करता है ऐसा अक्सर कई क्षेत्रों से सुचना मिलती रहती है वहीँ आज भी लगभग किसी की बेटी की शादी हो या किसी के घर में श्राद्ध कार्य हो इनका पूरा परिवार मदद करने में पीछे नहीं रहता है मैं स्वयं में उदाहरण हूँ और ये बातें अक्सर क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना रहता है वहीँ मेरी मुलाक़ात ज़ब भी इनके साथ होती हैँ ये मुझे अपना छोटा भाई ही बोलकर सम्बोधित भी करते हैँ वहीँ इनके परिवार में एक और भी काफी चर्चित नाम व चेहरा हैँ और वो हैँ इनके अनुज विश्वविजय सिंह ( नन्हें सिंह ) इनकी सादगी व संस्कार आपको मोहित कर देगी ऐसा मेरा मानना हैँ और एक कहावत भी हैँ कि इंसान का संस्कार उनके खून में ही होता हैँ जबकि विश्वविजय सिंह भी अपने धार्मिक कार्यों को लेकर काफी चर्चित रहते हैँ केवल इनको सुचना मिलने के पश्चात ये स्वयं उपस्थित होकर सुःख व दुःख में खड़े रहते हैँ वहीँ पार्षद शैलेन्द्र सिंह भी किसी कार्य में पीछे नहीं हैँ उनके पास अगर जनता से जुड़ी कोई भी समस्या आती हैँ तो वे भी उसका निराकरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैँ अनेकता में एकता का परिचय देना अगर किसी को सीखना हैँ तो आप इनसे सीख सकते हैँ,वहीँ आगामी चुनाव को लेकर शैलेन्द्र सिंह ने कहा हैँ कि इस बार महिला सीट होने से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गुड़िया देवी वार्ड संख्या 37 से चुनाव में कदम रखेंगी क्योंकि जनता की इच्छा हैँ कि मेरे परिवार से ही कोई चुनावी बिगुल फूँके, वैसे भी मैं और मेरा पूरा परिवार झरिया की आम जनता के लिए सदैव समर्पित, था, हैँ और रहेगा

हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क (साप्ताहिक अख़बार) नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह व इनके पुरे परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैँ और आशा करता हैँ कि इनका जीवन सदा ही सुखमय पुर्वक बीते और ये और इनका पूरा परिवार जनता की सेवा सदैव करते रहे, अरुण कुमार की कलम से

Last updated: अक्टूबर 11th, 2023 by Arun Kumar