मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) झरिया कार्यालय पहुंचे भाजपा के तेजतर्रार नेता – इंदु शेखर मिश्रा
Arun Kumar
मंडे मॉर्निंग धनबाद कार्यालय में पहुंचे भाजपा के तेजतर्रार नेता इंदु शेखर मिश्रा —- मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) धनबाद के झरिया कार्यालय में भाजपा के नेता इंदु शेखर मिश्रा पहुंचे जहाँ उनका स्वागत न्यूज़ कार्यालय के ब्यूरो प्रमुख व लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार ने किया वहीँ अरुण कुमार ने अपनी लिखी दो पुस्तक सप्रेम उन्हें भेंट स्वरुप में दी इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि मुझे आज बहुत ही खुशी हो रही हैँ कि मैं मंडे मॉर्निंग के कार्यालय में आया हूँ और मैं आशा करता हूँ कि लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार की लिखी यह पुस्तक समाज के सभी वर्ग लोग अवश्य पढ़े,यहाँ एक बात तो साफ हो जाती हैँ कि भाजपा के तेजतर्रार नेता कह कर मैंने इंदु शेखर मिश्रा को क्यों कहा हूँ तो आप सभी पाठकगण यह जान लें कि इनकी बातों में मुझे एक विजन और धनबाद की जनता के प्रति काम की ललक दिखाई दिया और वे स्वयं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी विनम्र भी हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क इंदु शेखर मिश्रा के उज्वल भविष्य की कामना करता हैँ और आशा करता हैँ कि धनबाद की आम जनता के लिए वे स्वयं मार्गदर्शक बनकर कार्य करते रहे,