मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) एवं भागवत ग्रुप कारपोरेशन की ओर से हमारे तमाम पाठकों को दीपावली व छठ महापर्व की शुभकामनाये
Arun Kumar
मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ), एवं भागवत ग्रुप कारपोरेशन की ओर से हमारे तमाम पाठकों के लिए दीपावली की सुभकामनाये हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क आप सभी पाठकों के लिए इस दीपावली के शुभ अवसर पर तहे दिल से धन्यवाद देता है कि आपने हमारे चैनल को इतना प्यार और सम्मान दिया यह दीपावली का पर्व आप सभी के लिए खुशियाँ लेकर आए यही हमारी ओर से स्नेह वंदन और अभिनन्दन आप सभी तमाम पाठकों के लिए है वहीँ छठ के इस महापर्व में आप सब लोग मिलजुल कर इस पावन पर्व का आनंद उठाये ऐसी कामना हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क करता है और आशा करता है कि आप सबों का जीवन सदा ही खुशियों से भरा व पूरा रहे,