आज से छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ शुरू हो गई है माँ की महिमा अपरम्पार हैँ जैसा की इस छठ के महापर्व में दिखाई भी दे रहा हैँ वहीँ छठ पूजा में नहाय खाय का एक खास महत्व है डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही उगते सूर्य देव को भी अर्ध्य देने की परम्परा कई सदियों से चली आ रही हैँ सूर्य देव की पूजा का यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है पहले दिन नहाय खाय के साथ पूजा की शुरुआत हो गई हैँ इसके बाद खरना के साथ साथ सूर्य देव को अर्ध्य देने के साथ ही माँ छठ की महिमा साफ दिखाई पड़ती हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( बंगाल प्रेस )सभी छठ वर्तियों को इस महापर्व की सुभकामना देता हैँ और आशा करता हैँ कि माँ छठ की महिमा सदैव ही सबों पर बनी रहे, जय छठ माँ,
Last updated: नवम्बर 17th, 2023 by