Site icon Monday Morning News Network

ब्लू व्हेल के बाद, बंगाल में मोमो मचा रहा आतंक

जानलेवा गेम मोमो का सिम्बल

आसनसोल -पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के कुर्सिओंग में मोमो चैलेंज ने बीते 20 अगस्त को 18 वर्षीय मनीश सर्की और 26 वर्षीय अदिती गोयल की जान ले ली. पुलिस के अनुसार दोनों को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी. जिसके कारण ही यह घटना हुई है. खबरों के मुताबिक इसी महीने 21 अगस्त को जलपाईगुड़ी निवासी कबीता राय और कोलकाता निवासी राजाश्री उपाध्याय को जानलेवा मोमो गेम खेलने का आमंत्रण आया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साइबर सेल में शिकायत की. देखा जा रहा है कि अधिकतर शिकायते जलपाईगुड़ी, कुर्सिओंग और पश्चिम मेदिनापुर और कोलकाता से सामने आया है.

इस पर पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि गेल खेलने के लिए किसी भी तरह का इन्विटेशन पर क्लिक ना करें और ना ही किसी अंजान लिंक को ओपने करे. साथ ही अगर किसी को भी ये लिंक आता है तो उसके बारे में फौरन पुलिस को सूचना दे. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में ब्लू व्हेल गेम ने काफी आतंक मचाया था, इस गेम ने कई मासूमो की जाने भी ली थी. उसी तरह का आतंक दोबारा सामने आ रहा है, और बंगाल से इसकी शुरूआत हुई है. मोमो एक ऑनलाइन जानलेवा गेम है, जो खासकर युवा वर्ग को टारगेट कर रहा है. जलपाईगुड़ी और कर्सियांग के पश्चात अब अलीपुरदुआर, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और उत्तर 24 परगना जिलों में इस जानलेवा गेम अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार के फालाकाट का रहने वाला नेहाल हुसैन नामक एक बालक के व्हाट्सएप पर मोमो गेम खेलने का इनवाईंट आया. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना में एक छात्र के मोबाइल पर भी ऐसा ही एक इन्विटेशन आया और गेम नहीं खेलने पर उसे 48 घंटे के भीतर नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई. छात्र ने भी समझदारी दिखाते हुए उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. हाल ही में हुई इन घटनाओं से पुलिस और सीआईडी सतर्क हो गई है और कहा है कि किसी भी ऑनलाइन गेम के लिंक को ओपन ना करे, यदि इस तरह के मेसेज आते है तो फ़ौरन पुलिस या सीआईडी को सूचित करे.

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by News Desk