Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर पहुँचा जानलेवा गेम मोमो का आतंक

दुर्गापुर -गेम का निर्देश भूत का सिनेमा देखना होगा, दूसरा हाथ काट कर मोमो लिखकर भेजना होगा, तीसरा आत्महत्या करनी होगी. फरीदपुर थाना अंतर्गत लाउदोहा के बांसगोडा ग्राम के सिंह परिवार के घर के बड़े लड़के शेखर के मोबाइल पर 26 अगस्त को यह मैसेज आया. शेखर बेनाचिती के विवेकानंद पीठ के दसवीं क्लास का छात्र है. जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को जब शेखर मोबाइल लेकर कुछ काम कर रहा था तभी मोबाइल बंद हो गया और मोबाइल फोन बार-बार चालू करने की कोशिश की मगर चालू नहीं हुई.

2 दिन बंद रहने के बाद 26अगस्त को फोन चालू हुआ और दोपहर के 12:00 बजे नेट ऑन करने पर एक अनजान नंबर से वाह्ट्सअप पर एक मैसेज आया, हाय आई एम मोमो, उसके बाद और 3 मैसेज गेम खेलने के लिए निर्देश दिया और नंबर ब्लॉक करने पर मैसेज के माध्यम से धमकी भी दिया गया, गेम नहीं खेलने पर उसको और उसके पिता को जान से मार कर फेंक देने की बात कही गई.

परिवार के लोग भयभीत हो गए और लाउदोहा फरीदपुर थाना में जाकर पूरे घटना को बताया. शेखर ने बताया कि थाना प्रभारी की ओर से कहा गया कि अगर डर लगता है तो मोबाइल थाना में जमा कर जाए, थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंह परिवार की ओर से पूरे घटना को बताया है और मैसेज भी दिखलाया है. उन परिवार को लिखित शिकायत करने के लिए कहा गया है कुछ साल पहले भी इस तरह का एक गेम ब्लू व्हेल आया था,

जो विश्व के साथ भारत में भी गेम को लेकर तहलका मचा था. जिसमें कुछ बच्चे की जान भी गई थी. अब दूसरे नाम बदलकर हाय आई एम मोमो मोबाइल फोन पर आना शुरू हुआ है. नए नाम इस तरह का नाम को लेकर प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है. इसके साथ ही सिंह परिवार को भी चिंता सता रही है इसके अलावा इलाके के लोग भी इस गेम को लेकर काफी चिंतित है.

Last updated: अगस्त 28th, 2018 by Durgapur Correspondent