Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में मलय घटक ने किया मॉडल आईसीडीएस केंद्र का उद्दघाटन

बाराबनी: बाराबनी ब्लाक अंतर्गत ईटापाड़ा पंचायत के रानीगंज चोटी गाँव में शनिवार को पश्चिम बंगाल श्रम सह कानून मंत्री मलय घटक द्वरा मॉडल आईसीडीएस सेंटर का उद्घाटन किया गया| मौके पर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया , साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संगीत के साथ नृत्य के साथ किया गया| सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री घटक ने कहा की पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्य मंत्री बेहतर को बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है|

आंगनबाड़ी केंद्र अब हो गया शिशुआलय

क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) केंद्र को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व में उसे माडल आईसीडीएस केंद्र घोषित किया जाता था| किन्तु पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अब केंद्र को शिशुआलय नामकरण कर दी गई है| उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विध्वंसकारी नीति द्वारा बंगाल को मिलने वाली सभी सहायता राशि में कटोती की जा रही है| बंगाल को आर्थिक संकट में डालने का कोई भी ऐसा प्रयास नही है जिसे केंद्र द्वरा अपनाया नहीं गया हो, किन्तु पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री की दृढ़ संकल्प से आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल कूद, रोजगार आदि में अग्रिणी है|

मौके पर सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, सह सभाधिपति सुधाकर कर्मकार, पंचायत समिति सभापति सजल चक्रवर्ती, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिमेष कांति मन्ना, जिला आईसीडीएस अधिकारी परिमल दास, स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष सुमित्रा सरकार, अरुनंशो बिस्वास, बाराबनी थाना प्रभारी दिबेंदु दास, बीओएम्एच अनन्ना मुखर्जी, सीडीपीओ आसनसोल(2) सुमित्रा भट्टाचार्य, असित सिंह समेत सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे|

Last updated: नवम्बर 25th, 2017 by Guljar Khan