गोमो, कोरोना वाइरस लॉक डाउन के मद्देनजर टुंडी विधान सभा अंतर्गत गोमो मंडल में गिरिडीह पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय एवं भाजपा नेता विक्रम पांडेय के सौजन्य से गुनगुस्सा सहित कई टोलों में गरीब असहाय लोगों के बीच “मोदी आहार” वितरण किया गया।
मौके पर पूर्व सांसद पुत्र विक्रम पांडेय ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लगाई गई लॉक डाउन को सफल बनाने तथा घरों में साफ सफाई रखने तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की बात ग्रामीणों से कहे।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर किसी भी गाँव में आप लोगों को पता चले कि कोई भूखा या कोई और मामले में दिक्कत है तो आपलोग हम लोगों को सूचित करें, उन्हें हरहाल में मदद दिया जाएगा।
Last updated: अप्रैल 16th, 2020 by