Site icon Monday Morning News Network

मॉडल स्कूल शिक्षक पर लगा कदाचार कराने का आरोप

प्रखंड के अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए सरकार द्वारा शिक्षा परियोजना के तहत मॉडल स्कूल का स्थापना किया है। वार्षिक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा अमोली अपूर्वा हाईस्कूल, मानगढ़ हो रही है। मॉडल स्कूल के शिक्षको को अमोली हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र पर वीक्षक बनाया गया। जैक बोर्ड तथा जिला प्रशासन के नियम का उलंघन करते हुए मॉडल स्कूल के शिक्षक नीतीश कुमार, रूपेश कुमार दांगी और प्रशांत कुमार वीक्षक बनाया गया। अपने स्कूल के बच्चो के लिए वीक्षक बने शिक्षको द्वारा कदाचार को बढ़ावा दी जा रही है। इधर इस संबंध में जब बीईईओ राकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की बात है, तो वैसे शिक्षक को वीक्षक कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा। विभागीय लापरवाही से जिला प्रशासन को अवगत तथा कारवाई किया जाएगा।

Last updated: मार्च 20th, 2023 by Aksar Ansari