Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय में पहुंचे एमओ करू राम कहा राशन कार्ड धारियों के हितों के लिए उठाए जा रहे हैं बेहतर कदम

चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय परिसर में बुधवार को साप्ताहिक प्रेस पदाधिकारी वार्ता कार्यक्रम के तहत एमओ कारू राम से पूछे जाने पर बताया कि राशन कार्ड धारियों के हितों के लिए कई बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वास्तविक लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े यह पूछे जाने पर की कई राशन दुकानदारों के द्वारा तय मानक के अनुसार राशन वितरण में 3 से 4 किलो राशन की कटौती की जाती है जिस पर दुकानदारों द्वारा यह दलील दिया जाता है की विभाग से ही अनाज कम मिलता है उसकी भरपाई हम कैसे करें इस पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कारू राम ने बताया कि ट्रांसपोर्टिंग के दौरान थोड़ी बहुत अनाज कम हो सकती है यह पूछने पर कि कितनी अनाज कम हो सकती है तो बताया कि 1 से 2 किलो जिसमें अनाज के पैकेट में परिवहन के दौरान छेद हो जाना या फिर अन्य कारणों से लेकिन अगर इससे ज्यादा की कटौती अगर होती है तो फिर इस पर संज्ञान लिया जाएगा, दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि 1 से 2 महीने के अंदर कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे उन्होंने बताया कि मैनपावर की कमी के कारण भी कुछ कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि खुद मेहनत कर उसकी भरपाई करने की कोशिश की जा रही है, बताते चलें कि प्रेस क्लब चौपारण के द्वारा जनहित में सभी विभाग के आला पदाधिकारी को प्रेस क्लब कार्यालय में आमंत्रित कर सप्ताहिक बैठक के दौरान संबंधित विभाग की किए गए कार्य प्रणालियों की जानकारी ली जाती है ताकि विस्तारपूर्वक कलम के माध्यम से आम जनता तक उनकी बातों को पहुंचाया जा सके इस सम्बंध में प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र राणा की अगुवाई में क्लब के सभी पत्रकार जनहित को लेकर बेहतर कार्य कर रहे हैं, इस कार्यक्रम की आम जनता तहे दिल से स्वागत कर रही है, मौके पर संरक्षक मुकुंद साव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, सुरेश साव, अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा, सदस्य वीरेंद्र शर्मा, प्रमोद सोनी, मुकेश राणा अरविंद साव एवं अक्सर अंसारी मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2023 by Aksar Ansari