Site icon Monday Morning News Network

मनरेगा कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को सौंपा ज्ञापन

मधुपुर 10 अगस्त। झारखंड राज्य मनरेगाकर्मी प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पत्थरचपटी स्थित आवास पर पहुँचकर दर्जनों मनरेगा कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांग जायज है।वही इस संबंध में विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से मनरेगा कर्मियों को फोन से बात कराई। जिसके बाद विभागीय मंत्री ने कहा मनरेगा कर्मियों के मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से मनरेगा योजनाओं पर असर पड़ रहा है।मजदूरों को मजदूरी भुगतान समय पर नहीं हो रहे हैं।इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया। तत्काल मनरेगा कर्मी हड़ताल खत्म कर काम पर वापस आए।

मौके पर जिला अध्यक्ष सत्यम कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ० राजेश कुमार दास प्रखंड अध्यक्ष मधुपुर पुनीत तिवारी प्रखंड अध्यक्ष मार्गो मुंडा सुनील मुरमू, नीरज कुमार, नरेंद्र कुमार, मानव कुमार भारत, शिवाजी भगत, दिलीप कुमार, गणेश मेहरा, चंदन कुमार, प्रकाश पांडे, विवेकानंद राय, संतोष बेसरा, झुपर मरांडी, श्यामल कुमार सिंह समेत दर्जनों मनरेगा कर्मी उपस्थित थे!

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Ram Jha