Site icon Monday Morning News Network

विधायक विधान उपाध्याय ने तीन सड़कों का पुननिर्माण कार्य का किया शुभारंभ

सालानपुर । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पूर्व एवं कोरोना के कारण बाधित योजनायें एवं विकास कार्य को पुनः रफ़्तार देने के लिए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कमर कस ली है। मंगलवार को विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत एक के बाद एक तीन जर्जर सड़क पुनर्निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । जिसमें बासुदेवपुर जेमारीग्राम पंचायत अंतर्गत जिमहारी गेट से अलकुसा तक 23 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर सड़क, देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बथानबाड़ी भाया कल्याणेश्वरी तक 13 लाख की लागत से सड़क पुनर्निर्माण एवं कल्याणेश्वरी मंदिर से लेफ्ट बैंक कॉलोनी तक 18 लाख रुपये की लागत से लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक विधान उपाध्याय ने माँ कल्याणेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना भी किया ।

इस दौरान विधायक ने सभी सभास्थल पर क्षेत्र की लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि शहर से लेकर गाँव की सड़के दुरुस्त होने से ही गावों को समृद्ध बनाया जा सकता है । कोरोना के कारण प्रभावित सभी योजनाओं एवं विकास कार्यों को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है । आज सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कार्यों को जिला परिषद् मद से किया जा रहा है ।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, देन्दुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उप-प्रधान रंजन दत्ता, बसुदेबपुर पंचायत प्रधान सुशांत मंडल,उप-प्रधान भरत गिरी। कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान, युवा तृणमूल जिला सचिव राजा खान, युवा नेता विजय सिंह, काजल गोस्वामी, बिमल गोराई, कंचन लाहा, मन्नू सिद्दीकी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2021 by Guljar Khan