Site icon Monday Morning News Network

विधायक विधान उपाध्याय ने खुदका गाँव में घर-घर पेय जलापूर्ति पाइपलाइन का उद्घाटन किया

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सालानपुर पंचायत स्थित खुदका गाँव में रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने घर-घर पेय जलापूर्ति पाइपलाइन का उद्घाटन किया। पाईपलाइन के माध्यम से नीमतल्ला से सालानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए खुदका गाँव तक पीएचई की सप्लाई पहुँचाई गई। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि दीदी के बोलो कार्यक्रम में खुदका के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत कराया था। उसी के आलोक में आज से घर घर पेय जलापूर्ति प्रारम्भ हो गया। कुछ क्षेत्र जैसे तांतीपाड़ा में समस्या अभी भी है जिसे भी जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कोरोना जैसे महामारी में लोगों के घर तक पेय जल पहुँचाना चुनौती भर कार्य था, किन्तु आज जनता के लिए निःस्वार्थ होकर कार्य करने वाले माँ मांटी मानुष सरकार सदैव आम जनता के हितों के लिए कार्य करती है। मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, बापी लायक, फुचू बाउरी, बप्पा मंडल, सुबीर नंदी, माणिक दत्ता, शांतिमॉय मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 2nd, 2020 by Guljar Khan