Site icon Monday Morning News Network

विधायक विधान उपाध्याय ने मुक्तिचण्डी फूल बागान का किया उद्घाटन, आंनद मेला समिति का हुआ पुनर्गठन

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के सामडीह पंचायत अंतर्गत माँ मुक्तिचण्डी पहाड़ में मनरेगा कोष से बने फूल बगीचे का उद्घाटन बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने किया। साथ ही विधान उपाध्याय को तीसरी बार भारी मतों से विजयी एवं जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष बनाये जाने की खुशी में मुक्तिचण्डी आंनद मेला समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटम दे कर स्वागत किया गया। इस दौरान आंनद मेला समिति के गठन के दो वर्ष पूरे होने पर समिति का पुनः गठन किया गया जिसमें समिति के नए चुने गये सदस्यों को उनकी जिमेदारी सौंपी गई एवं उन्हें शपथग्रहण करया गया।

विधान उपाध्याय ने कहा कि आंनद मेला समिति द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में अनेक कार्य किये गये है और समिति हर समय क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती है, माँ मुक्तिचण्डी पहाड़ फूल बागान का निर्माण किया गया है जो कि सौंदर्य को और बढ़ायेगा, हमारे मुख्यमंत्री ने माँ मुक्तिचण्डी, पानिफला को एक पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। समिति में पिछले के सदस्यों ने जैसे कार्य किया है नये सदस्यों द्वारा उसे भी अच्छे कार्य किये जायेंगे।

इस दौरन जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, ईसीएल सालानपुर क्षेत्र के जीएम एम नन्दी, डाबर कोलयारी एजेंट एम एम कुमार, सामडी पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, उप-प्रधान अनामिका मंडल एवं आंनद मेला समिति के नए एवं पुराने सभी सदस्यों समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2021 by Guljar Khan