सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत अंतर्गत संग्रामगढ़ में शनिवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बाउरीपाड़ा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन रिबन काट कर एवं नारियल तोड़ कर किया। इस दौरान तीसरी बार-बाराबनी विधानसभा से विधायक विधान उपाध्याय बनने की खुशी में फूलों का गुलदस्ता दे कर सामडीह पंचायत की ओर से विधान उपाध्याय का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहन संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की।
इस संदर्भ में विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस गाँव के लोगों को लंबे समय से सामुदायिक भवन की जरूरत थी, इसलिए सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम पंचायत की निधि से लगभग 3 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस गाँव के बाकी समस्यओं का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सामडीह ग्राम पंचायत प्रमुख जनार्दन मंडल, आशुतोष तिवारी, तृणमूल कॉंग्रेस नेता गौरंगा तिवारी,वीर सिंह, स्वपन मंडल समेत अन्य पंचायत सदस्य मौजूद रहे।