Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में विधायक उमाशंकर अकेला ने 20 सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन

प्रखंड के अंचल कार्यालय भवन स्थित प्रथम तल्ला पर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने फीता काटकर किया। इसके पहले वीडियो प्रेमचंद कुमार सिन्हा के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में प्रखंड सह अंचल कर्मियों के द्वारा 20 सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपाध्यक्ष विकास यादव, सदस्य लव सिंह, मोहम्मद सलाम, जितेंद्र कुमार, भोला भुइया के साथ-साथ विधायक और चौपारण- 2 जिप सदस्य रविशंकर अकेला को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने 20 सूत्री अध्यक्ष से कहा कि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। मौके पर चौपारण -2 जीप सदस्य रवि शंकर अकेला, मुखिया जानकी यादव, पंसस नरेश पांडे, युवा नेता संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि हलाल अख्तर, अभिमन्यु प्रसाद भगत, करुणा चंद्रवंशी, रामफल सिंह, बालकिशुन यादव, राजेंद्र पांडे, यदु यादव, रामजतन सिंह, उमेश सिंह, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता

20 सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपने तेवर भरे अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में आने का चेतावनी दिया। अध्यक्ष श्री यादव ने कहा की विकास योजनाओं में जो भी लूट-खसोट हुआ है। सभी का जांच किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी किया जाएगा। वही वीडियो श्री सिन्हा ने कहा कि 20 सूत्री समिति सरकार का एक अंग है। जो 20 योजनाओं को क्रिया‌निवत करने के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कार्यकाल में गठित किया गया था। वह अब दूसरे नाम से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ विकास योजनाओं को पूर्ण कराना इसका मुख्य उद्देश्य है

Last updated: दिसम्बर 13th, 2022 by Aksar Ansari