Site icon Monday Morning News Network

पंचायतों के जनसमस्या समाधान के लिए विधायक उमाशंकर अकेला ने किया बैठक

चौपारण में जनसमस्या के समाधान के लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने टाउन हॉल में चौपारण, ताजपुर, चैथी पंचायत के कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव एवं संचालन विभाग संरक्षक राजेन्द्र राणा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह सदस्य राज्य विकास परिषद उमाशंकर अकेला द्वारा पंचायतो के जनसमस्याओं को सुना और उनके समाधान पर रणनीति बनाई । विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास के लिए गिला शिकवा मिटाकर बैठक के मध्यम से जनसम्पर्क कर निवारण किया जाएगा। बैठक के सफल आयोजन में महेश केशरी,अजय केशरी,नकुल यादव,नकीब खान,सोनू दास, प्रमोद दास, राजेश दास, विजय गुप्ता,दिलीप केशरी ने अहम भूमिका निभाई ।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, प्रखंड प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव,विभाग संरक्षक राजेन्द्र राणा, मनोज यादव व बालकिशुन यादव, मनोज सिंह, मंटु यादव, लव सिंह,रितेश सिंह,बीरबल साहू,हेलाल अख्तर, गोपाल विश्कर्मा, मथुरा चौरसिया, हीरा सिंह,डिंपू जैन, पवन बर्णवाल , विजय गुप्ता,परवेज आलम, चरित्र भुइयाँ, संतोष भुइँया, टोनी सिंह,भोला राणा,बैजू गहलोत,रंजीत सिंह,विकास गुप्ता, रेवाली पासवान इत्यदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधायक उमाशंकर अकेला ने सड़कों के मरम्मत का मामला सदन में उठाया


चौपारण प्रखंड में अत्यंत जर्जर सड़क का मामला विधायक उमाशंकर अकेला ने सदन में उठाया, काफी गहमा गहमी के बीच मानसून सत्र की समाप्ति हो। सत्र के दौरान बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला द्वारा प्रखण्ड में जर्जर हो चुकी सड़कों को अतिशीघ्र मरम्मत कराने की मांग की। विधायक अकेला को यह मौका शून्य काल के प्रश्नकाल के दौरान मिला। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र महतो के समक्ष प्रखण्ड अंतर्गत महूदि मोड़ से सदाफर नदी तक 5 किलोमीटर , महराजगंज से चयकला तक 3 किलोमीटर,झापा मोड़ से केंदुवा कला तक 3 किमो तक जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत की मांग की। वहीं उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग से भी कई प्रश्न पूछे जिसके जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बताया कि बराकर नदी के जलस्रोत के रूप में बराकर नदी में इंटेक वेल एवं बच्छई पं के डुमरी में डब्लूटीपी तथा एक अदद जलमीनार का निर्माण कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा है। बराकर नदी से सिंघरावा ,चौपारण ब्लॉक मोड़ तक पाइप लाइन बिछाने हेतु एनएचआई से एनओसी प्राप्त होते ही अवशेष कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति प्रारम्भ होगी। छोटकी सेल्हारा ,भटबीघा,कठम्बा में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना चालू है।

अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 10th, 2021 by News Desk Dhanbad