Site icon Monday Morning News Network

प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर के 175 वाँ पुण्य दिवस पर मथुरा चंडी में आयोजित समारोह में पहुँचे विधायक तापस बनर्जी

रानीगंज। प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर के 175 वाँ पुण्य दिवस पर मथुरा चंडी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस अंचल के विकास के लिए बहुमुखी प्रयास किया गया है। उसका फल भी अब मिलने लगी । आज मुझे यहाँ आकर बेहद खुशी हुआ कि इस अंचल के लोगों ने मिलकर प्रिंस द्वारकानाथ के कर्म क्षेत्र को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाने संवारने का काम किया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने मथुरा चंडी को हेरीटेज के रूप में लगभग स्वीकार कर लिया है । अब ताजपोशी मात्र बाकी है । उन्होंने कहा कि यह स्थल एक पर्यटक स्थल वर्तमान में दिखने लगी है । इस अंचल का विकास इस पर्यटक स्थल की वजह से ही होगी। मथुरा चंडी हेरीटेज कमिटी के संयोजक भूतनाथ मंडल ने कहा कि पिछले 3 दशक से हम लोग इस क्षेत्र को विकसित करने एवं हेरिटेज बनाने की योजना को लेकर आगे बढ़ते रहे हैं । कभी इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की ओर से तो कभी औरों की ओर से हम लोग को मात्र आश्वासन मिलता रहा लेकिन तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार आई और विशेषकर इस क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी के पहल पर आज हम लोग इस मुकाम तक पहुँचे हैं।

इस अवसर पर हेरीटेज कमिटी के सदस्य अरविंद सिंघानिया ने कहाँ की हम लोगों ने आज के इस कार्यक्रम के साथ-साथ एक परिदर्शन कार्यक्रम भी रखा और पौधारोपण किया। आस-पास के इलाकों का सर्वेक्षण भी किया हम लोग बाहर हाल प्रयास यह कर रहे हैं कि इस इलाके का सौंदर्य करण कैसे की जाए हम लोग अपने स्तर पर संवारने सजाने का काम किया, उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन भी किए।

Last updated: अगस्त 1st, 2021 by Raniganj correspondent