Site icon Monday Morning News Network

निर्माण कर्मी और सहकर्मी सम्मेलन में विधायक ने लोगो से मांगा आशीर्वाद

अंसगठित क्षेत्र के निर्माण कर्मी और सह कर्मी के द्वारा आयोजित सम्मेलन में पांडेश्वर रेल मैदान में विधायक जितेंद्र तिवारी ने उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ एक फॉर्म में अपनी ब्यौरा जमा करके सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की बात कही विधायक ने कहा एक दिल्ली की सरकार है और एक कोलकाता की सरकार है , कौन किसके लिये कार्य कर रही यह बताने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा दिल्ली की सरकार देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ाने और नौकरी खत्म करने की कार्य कर रही है। कोलकाता की माँ माटी मानुष की सरकार अंसगठित क्षेत्रों में कार्य करने वालों को संगठित करके उनके सुख दुःख में शरीक होना चाहती है, ताकि सभी के मुख पर खुशी देखी जा सके विधायक ने उपस्थित भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि हमलोगों को सिर्फ आपलोगों का आशीर्वाद चाहिए ताकि हमलोग गरीब कमजोर दलित असहाय को सेवा कर सके ।

इससे पहले विधायक समेत स्थानीय नेताओं को अंसगठित क्षेत्र के कामगारों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर सभापति मदन बाउरी वैद्यनाथपुर पंचायत के उप-प्रधान बासु घोष समेत स्थानीय नेता उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent