Site icon Monday Morning News Network

चुनाव में कूद पड़े भाजपा विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम, देंगे भाजपा को टेंशन

चुनावी समर में कूद पड़े भाजपा विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम, देंगे भाजपा को टेंशन

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद झरिया से भाजपा विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम उर्फ़ मनीष सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जिसकी घोषणा आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने चुनावी आगाज के लिए आगामी 24 फरवरी को धनबाद में एक विशाल जनसभा सह रैली आयोजन की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इसमें सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों का जुटान होगा इसके अलावे कोयला क्षेत्र में जनता मजदूर संघ से जुड़े लोग बड़े पैमाने पर रैली में शिरकत करेंगे।

भाजपा सरकार पर दबाव बनाना मकसद नही:सिद्धार्थ गौतम

हालांकि सिद्धार्थ गौतम ने इस आरोप को खारिज किया की चुनाव लड़ने की घोषणा कर वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विधायक संजीव सिंह को राहत देने के लिए ब्लैक मेल कर सकते हैं या सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में कूदने की बात कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंह मेंशन एक राजनीतिक परिवार है परिवार की अपनी राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा है साथ ही जनता का समर्थन भी प्राप्त है, ऐसे में वे लोग चुनाव लड़ेंगे इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।

बढ़ सकती है भाजपा प्रत्याशी के दिल की धड़कन

सिद्धार्थ के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि सिद्धार्थ गौतम को जो भी वोट आएंगे वह भाजपा से ही कटेंगे और इस चक्कर में महागठबंधन के तरफ से मुकाबले में उतरा उम्मीदवार कहीं बाजी ना मार जाए इस बात का भी डर बना रहेगा। बात सिद्धार्थ गौतम की करे तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है लेकिन इस संभावना को भी बरकरार रखा है कि अगर कोई क्षेत्रीय दल उनसे संपर्क करें तो वो इंकार नहीं करेंगे।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by Pappu Ahmad