झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह घनुवाडीह स्थित लाल मैदान खेल ग्राउंड में पहुँच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कि और साथ ही साथ खेल-कूद को घनुवाडीह क्षेत्र में बढ़ाने हेतु आगे और भी खेल में हिस्सा लें रहे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल-कूद आज के हमसबके जीवन का एक हिस्सा है और झरिया के सभी बच्चे खेल को अपने जीवन में अवश्य स्थान दे जिससे कि मन के साथ-साथ तन का भी विकास हो, इसके पश्चात झरिया विधायक घनुडीह स्टेशन रोड अखण्ड हरिकीर्तन में आस्था रखते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुँची। इस मौके पर विधायक के साथ रत्नेश कुमार, एवं कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Last updated: जनवरी 31st, 2021 by