झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह बनियाहीर काली मंदिर के प्रांगण में पहुँची एवं अपने हाथों से सबको प्रसाद वितरण भी किये। विधायक ने अपने हाथों से सभी भक्तों को प्रसाद भोजन करवाया प्रसाद ग्रहण कर ने के पश्चात विधायक ने जुटे तमाम भक्तों का हाल-चाल जाना एवं सभी से राय ली कि इस क्षेत्र में और क्या किया जाए। जिससे आम लोगों को सुविधा मिल सके वहीँ समाज के कई प्रबुद्ध लोगों ने भी अपनी राय झरिया विधायक के सामने रखी।
इस अवसर पर झरिया विधायक ने कहा कि माँ काली हमसभी की माँ हैं और मुझे आज यहाँ पर आकर काफी सुखद अनुभूति हो रही हैं और माँ के सभी भक्तों से आग्रह है कि वे समाज के सभी वर्ग के साथ मिलजुल कर रहे और समाज में एक सौहार्द का माहौल स्थापित करने का कार्य करें। इस मौके पर झरिया विधायक के साथ सूरज सिंह, व कॉंग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 6th, 2021 by